#NZvIND: रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में भारत को जिताया

हैमिल्टन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ तीसरा टी-20 मैच काफ़ी रोमांचक रहा और सुपर ओवर में भारत ने जीत हासिल की और इस तरह सिरीज़ अपने नाम कर लिया.


सुपर ओवर में भारत को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को मैच जिता दिया.


रोहित शर्मा ने आख़िरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई. पाँच मैचों की सिरीज़ में भारत को 3-0 से अजेय बढ़त मिल गई है.


न्यूज़ीलैंड की ओर से सुपर ओवर फेंका टिम साउदी ने.


सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 17 रन बनाए. कप्तान केन विलियम्सन और मार्टिन गप्टिल सुपर ओवर में खेलने आए.