परवलिया में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
May 8, 2020 • Admin


" alt="" aria-hidden="true" />भोपाल । जिला आबकारी नियंत्रक दल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज परवलिया क्षेत्र में छापे की कार्यवाही की गई जहाँ से अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाही की गई। विभागीय जानकारी अनुसार कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में एवं श्री संजीव दूबे,सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में  जिला आबकारी नियंत्रक डी डी शुक्ला के नेतृत्व में परवलिया तिराहे नाके पर  सहायक आबकारी इंस्पेक्टर चन्दर सिह आबकारी आरक्षक महेश ग्वाले के साथ,चेकिंग के दौरान ,आरोपी अमित गुप्ता पिता  सत्यप्रकाश गुप्ता निवासी करोंद,से 6  बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त कर ,उनके द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की गई। आगामी दिवसों में भी कार्यवही सतत जारी रहेगी।